मणिपुर में महिलाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार निंदनीय : शिखा समियाल
कहा, मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है और इसके बावजूद प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार पूरे मामले पर मूक दर्शक बनी हुई
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): मणिपुर में महिलाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की तथा पिछले कुछ सप्ताह से मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने में असफल रही सरकार की निंदा करते हुए समाज सेविका शिखा समियाल ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अमानवीय ढंग से कबायली क्षेत्रों में हिंसा फैलाई जा रही है। जिसे देखकर हृदय विचलित हो जाता है जो हमारे सभ्य समाज के लिए एक कलंक है। उन्होंने सरकार पर भी कटाक्ष किए, जिन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने में अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। पिछले ढाई महीने से मणिपुर राज्य जातीय हिंसा की आग में जल रहा है और इसके बावजूद हमारे प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार पूरे मामले पर मूक दर्शक के रूप में बनी हुई है। अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में सरकार नाकाम रही है। शीखा समियाल ने कहा कि मणिपुर में भीड़ द्वारा आदिवासी महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुव्र्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो प्रकाश में आया है। वह बहुत ही दिल दहला देने वाला है। उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस घटना में जुड़े सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये, ताकि आगे से इस तरह का दु:साहस करने वाला अपने अंजाम बारे सो बार सोचें।