पाकिस्तान में एक अन्य हिंदु बच्ची के अपहरण तथा मतांतरण के विरूध अविनाश राय खन्ना ने उठाई आवाज
कहा, अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के लिए पाक सरकार जिम्मेदार
होशियारपुर,(राकेश राणा): भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान में एक बार फिर से एक हिंदु बच्ची के अपहरण तथा मतांतरण के मामले के विरुध आवाज उठाई है। खन्ना ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के लिए पाक सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। खन्ना ने बताया कि उक्त मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत से संबंधित है, जिसमें एक 13 हिंदु बच्ची सना मेघवार का 6 लोगों ने अपहरण किया। समाचारों के अनुसार यह बच्ची अपनी मां के साथ बाजार से लौट रही थी। अपहरणकर्ताओं ने मां बेटी को बुरी तरह पीटा तथा बच्ची का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए। इस मामले में मतांतरण की आशंका भी जताई जा रही है। सना की मां द्वारा पुलिस को सूचना देने पर भी कोई कारवाई नहीं हुई। खन्ना के ध्यान में यह मामला आने पर उन्होंने तुरंत इस मामले को केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के ध्यान में लाने हेतु पत्र लिखा। खन्ना ने विदेश मंत्री डॉ.सुभ्रमण्यम जयशंकर से मांग की है कि पाक सरकार के साथ सख्ती से बात की जाए ताकि अल्पसंख्यकों की जान माल की सुरक्षा यकीनी हो सके। खन्ना ने बच्ची सना मेघवार के अपहरणकर्ताओं के विरुध सख्त कारवाई करवाने तथा बच्ची को अपहरणकर्ताओं से छुड़वाकर उसकी मां को सौंपने की भी मांग की है।