कऊसेस का पैसा गौशालाओं को जल्द जारी करे नगर कौंसिल गढ़शंकर : खन्ना

श्री कृष्ण गौशाला को कऊसेस की राशि जारी न करने के विरोध में पदाधिकारीयों ने खन्ना को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर,(राकेश राणा): श्री कृष्ण गऊशाला गढ़शंकर का प्रबंधन करने वाली श्री कृष्ण लीला कमेटी के पदाधिकारीयों के एक शिष्ट मंडल भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट कर नगर कौंसिल गढ़शंकर द्वारा सरकार की तरफ से भेजा गया कऊसेस का पैसा गौशाला को न देने के विरोध में ज्ञापन सौंपा है।शिष्ट मंडल ने खन्ना को बताया है कि श्री कृष्ण गौशाला गढ़शंकर वर्ष 2004 से गौधन की सेवा कर रही है। इस गौशाला में करीब 200 गौधन की सेवा की जाती है। शिष्ट मंडल ने खन्ना को बताया कि उन्हेे विश्वस्नीय सूत्रों से पता चला है कि नगर कौंसिल गढ़शंकर को सरकार ने गौशालाों के लिए कऊसेस भेजा है जो कि अभी तक गऊशाला को नहीं दिया गया। इस संबंध में उन्होंने पंजाब के मुख्य सचिव को भी पत्र भेजा है। शिष्ट मंडल ने खन्ना से कऊसेस जारी करवाने के लिए मदद की गुहार लगाते हुए इस संबंध में मांगपत्र सौंपा।खन्ना ने शिष्टमंडल की मांग को जायज बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गौधन के रखरखाव के नाम पर कई चीजों पर क ऊसेस लगाती है परंतु यह पैसा गौशालाओं तक नहीं पहुंचता जोकि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। नगर निगम गढ़शंकर गौशाला को जल्द कऊसेस का पैसा जारी करे ताकि गौधन के रखरखाव में परेशानी पेश न आए। खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों से कऊसेस के नाम पर रेवेन्यू एकत्रित तो किया जा रहा है परंतु गौधन सडक़ों पर बेसहारा घूम रहा है तथा गौ संभाल के लिए गौशालाओं को भी प्राप्त नहीं हो रहा जोकि प्रदेश की जनता के सरकार पर विश्वास का सीधे तौर पर हनन है। गौशालाओं का पैसा रखना कानूनी जुर्म है। खन्ना ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि कऊसेस के नाम पर एकत्र किया पैसा गौशालाओं तक पहुंचाया जाए अन्यथा प्रदेश सरकार के विरुध जनता का के विश्वास का हनन करने के लिए कारवाई की जाएगी। इस मौके पर अशोक पराशर, बबलू राणा, चंद्रभान, दीपू, राजीव राणा, ओंकार सिंह राणा, अश्विनी बाली, रामेश चंद्र, सतनाम सिंह, रिंकू चौधरी, विनोद प्रभाकर, जसपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे।