बिजली के टावर पर चढ़े बुजुर्ग
रणजीत सागर डैम प्रशासन-सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बिना नोटिस निकाले 32 कर्मचारी
पठानकोट,(बिट्टा काटल): रणजीत सागर डैम प्रशासन द्वारा बिना कोई नोटिस दिए 32 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। जिसके रोष स्वरूप पिछले लगभग 73 दिन से ये कर्मचारी डैम चीफ के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। अब इन पीडि़त कर्मचारियों के परिवार भी इनके संघर्ष में कूद चुके हैं। इन परिवारों के 2 बुजुर्ग माधोपुर के नजदीक करीब 200 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गए। इन परिवारों ने डैम प्रशासन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन परिवारों ने तब तक संघर्ष करने की बात की है, जब तक उन्हें दोबारा नौकरी पर बहाल नहीं किया जाता। प्रदर्शनकारी जसवंत सिंह संधू, रजिंदर कुमार व अन्य ने बताया कि डैम प्रशासन की तरफ से उन्हें बिना नोटिस दिए ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह लोग पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिस कारण इनके बुजुर्ग दुखी होकर टावर पर चढ़ गए हैं। पंजाब सरकार की इस बेरुखी को देखते हुए हमें यह रास्ता मजबूरन अख्तियार करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दें, ताकि यह लोग दोबारा ड्यूटी पर आ सकें।