प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से मिलेगा लाभ
पंजाब में महिलाओं को 6 हजार की एकमुश्त सहायता
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): अब पंजाब में महिलाओं को दूसरी बच्ची के जन्म पर 6 हजार रुपए की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा एवं बाल विकास मंत्री डॉ.बलजीत कौर ने बताया कि यह सहायता प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दूध पिलाने वाली मां को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के जन्म पर गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली मां को 5 हजार रुपए वित्तीय सहायता दी जाती है। मंत्री ने कहा कि लडक़ी के जन्म के बाद 6 हजार रुपए वित्तीय सहायता से बच्चियों के जन्म समय घट रहे लिंगानुपात में सुधार होगा। इससे जन्म से पहले लिंग जांच कराने की कुप्रथा को रोकने में भी सहायता मिलेगी। साथ ही दूध पिलाने वाली मां के स्वास्थ्य और बच्चे के पोषण संबंधी तंदुरूस्ती में सुधार होगा। सामाजिक सुरक्षा एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना के तहत 6 हजार रुपए का लाभ सीधा लाभार्थी के बैंक खाते/डाकखाने में ट्रांसफर किया जाएगा। इस लाभ को प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटरों के वर्करों द्वारा फॉर्म भी भरे जाते हैं। इसके लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना तथा उसका बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है। लाभार्थी घर बैठे भी ऑनलाइन पोर्टल https://pmmvy.nic.in/ पर स्वयं का पंजीकरण करवाकर आवेदन जमा करवा सकते हैं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस योजना को पारदर्शी व कुशलता पूर्वक ढंग से पूरा करने के आदेश दिए हैं।