जलोटा परिवार का स्कूल को रहा है हमेशा से ही सहियोग : प्रिंसिपल राजेश गुप्ता
दसूहा,(राजदार टाइम्स): प्रवासी भारतीय गुरविंदर सिंह जलोटा तथा उसके पिता समाज सेवी जत्थेदार रछपाल सिंह जलोटा की तरफ से डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की फीस हेतु 5 हजार रूपए की नगद राशि भेंट की गई। इस अवसर पर जत्थेदार रछपाल सिंह जलोटा ने कहा कि उनका बेटा गुरविंदरजीत सिंह जोकि इस समय अमेरिका में उच्च पद पर आसीन है। जिसका सारा श्रेय इसी स्कूल को जाता है। उन्होंने कहा कि विद्या के क्षेत्र में दान देना महादान है। स्कूल में को-एजुकेशन करके लड़कियों एवं होनहार तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ्त विद्या एवं वर्दियां प्रदान करना कंडी इलाके के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अवसर पर समाज सेवी गुरविंदरजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह निरंतर आगे भी स्कूल एवं बच्चों के लिए धन की राशि भेंट करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजेश गुप्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पहले भी इस परिवार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई हेतु दान दिया गया था तथा इस परिवार की तरफ से लड़कियों के बैठने के प्रबंध के लिए बेंच भी भेंट किए गए थे। उन्होंने कहा कि ईलाके के समाज सेवी संस्थाएं एवं दानी सज्जनों के सहयोग के साथ और मैनेजिंग कमेटी के आशीर्वाद के कारण स्कूल दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह जलोटा एवं जत्थेदार रछपाल पाल सिंह को सनमान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह जलोटा, सत्यजीत सिंह, सुमित चोपड़ा, कुलदीप कुमार, मक्खन सिंह, गुरजिंदर पाल सिंह, मैडम गुरप्रीत कौर, जसवीर सिंह एवं समूह स्टाफ उपस्थित था।