मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटस ने शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण और कांस्य पदक प्राप्त किया। जानकारी देते हुए कॉलेज एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ.गोपी शर्मा ने कहा कि एसपीएन कॉलेज की ओर से अंडर ऑफिसर गौरव ठाकुर व केडिट अंकित ने जालंधर एनसीसी ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस शूटिंग प्रतियोगिता में जहां पंजाब के 4 ग्रुप सम्मिलित थे, वही हरियाणा और हिमाचल के साथ-साथ चंडीगढ़ एनसीसी ग्रुप भी शामिल था। इसमे जालन्धर एनसीसी ग्रुप की टीम द्वितीय स्थान पर रही और व्यक्तिगत स्कोर में अंकित ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि गौरव ठाकुर ने कांस्य पदक हासिल किया। कॉलेज प्रबंधन समिति तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी। इसी तरह से पढ़ाई के साथृसाथ एनसीसी की गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र प्रतिभागिता लेने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉ.गोपी शर्मा ने कॉलेज प्रबंधन समिति तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय-समय पर कैडेट्स को प्रत्येक प्रकार का सहयोग देने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया।