कहा, समर्थ व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से कुछ न कुछ हिस्सा, धार्मिक कार्यों व जरूरतमंदों कि सहयता में चाहिए लगाना
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
प्राचीन शीतला माता मन्दिर में चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग करते हुए यूएसए में रहने वाले रणजीत सिंह ने 31 हजार रुपए की नगद राशि भेंट कर अपना योगदान दिया। रणजीत सिंह ने संदेश दिया कि उन्हें सहयोग कर खुशी महसूस हो रही है क्योंकि उनके द्वारा प्रचीन माता मन्दिर कमेटी द्वारा दान की राशि का सही प्रयोग होता है। प्राचीन शीतला माता मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने प्रवासी भारतीय रणजीत सिंह द्वारा मन्दिर निर्माण एवं लंगर के लिए भेजी गई नगद राशि के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह धार्मिक एवं समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं, ऐसे दानवीर समाज की शान है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समर्थ है, उन्हें अपनी नेक कमाई से कुछ न कुछ हिस्सा, धार्मिक कार्यों और जरूरतमंद लोगो की सहायता में लगाना चाहिए। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पवन शर्मा, अजय कुमार गोरा, प्रितपाल काली, प्रदीप वालिया पप्पा, कुलदीप, नरेश शर्मा, रोहित कुमार, मनमोहन हैप्पी के अतिरिक्त अन्य लोग भी उपस्थित थे।