खन्ना ने मामले का लिया कड़ा संज्ञान : कहा, पाक में कट्टड़पंथियों को सरकार की शह
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): गत दिनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक विरोधी पोस्टर लगाए गए जिनमें लिखा गया कि हिंदुओं अपना धर्म छोड़ो या पाकिस्तान छोड़ो। इस मामले का भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में कटड़पंथियों को सरकार की शह प्राप्त है जिसके चलते कटड़पंथी निरंतर हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों का धर्म परिवर्तन, अपहरण, जबरन निकाह, बलात्कार, बेअदबी तथा अल्पसंख्यक संपति अधिग्रहण कर रहे हैं। खन्ना ने इस मामले संबंधी केन्द्रीय विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र द्वारा इस संंबंधी समाचार का हवाला देते हुए बताया कि भारत में हर धर्म का सम्मान किया जाता है और सभी धर्मो को के लोगों को यहां बराबरी का हक हासिल है और इसके लिए कानून भी बने हुए हैं। इसके विपरीत पाकिस्तान सरकार केवल एक धर्म विशेष से संबंधित कटड़पंथियों को बढ़ावा दे रही है और इन कटड़पंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों पर मौन है। खन्ना ने कहा कि कटड़पंथियों द्वारा पाक के सिंध प्रांत में हिंदुओं को धर्म बदलने या पाकिस्तान छोडऩे के लिए एक माह का अल्टीमेटन देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों पर भविष्य में आने वाला बड़ा संभावित खतरा मंडरा रहा है। खन्ना ने विदेश मंत्री को कहा कि भारत सरकार जल्द इस संबंध में कोई सख्त कदम उठाए अन्यथा कटड़पंधियों के हौंसले और बुलंद हो जाएंगे जिससे पाक में अल्पसंख्यकों का जीवन बद से बद्तर हो जाएगा। खन्ना ने कहा कि भारत को धर्म निर्पेक्ष देश का दर्जा प्राप्त है और अल्पसंख्यकों को केवल भारत से ही उम्मीद है। उन्होंने विदेश मंत्रालय से मांग की कि जल्द अल्पसंख्यकों की जान, माल, धर्म स्थल व सम्पतियो की सुरक्षा के लिए पाक सरकार पर दबाव बनाया जाए।