कहा, विधानसभा क्षेत्र भोआ के लोग उनके परिवारिक सदस्य
पठानकोट,(परमजीत सिंह):
विधानसभा क्षेत्र भोआ के तहत पड़ते गांव कोटली मुगलां से ब्लॉक समिति सदस्य नीरज गुप्ता व कांग्रेसी नेता एडवोकेट नितिन गुप्ता के पिता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोमपाल गुप्ता का देहांत गत दिनों बीमारी के कारण हो गया था। जिसके बाद आज पूर्व विधायक जोगिंदर पाल उनके परिवार के साथ दु:ख व्यक्त करने पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की, वहीं उन्होंने इस दु:ख के समय में उनके परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोमपाल गुप्ता जोकि पार्टी के एक जुझारू नेता थे, वही वह एक अच्छी साफ-सुथरी और ईमानदारी सभी बने इंसान थे। जिन्होंने हमेशा ही अपने जीवन में ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए जीवन के हर उतार-चढ़ाव को बड़ी ही सहजता के साथ पार किया। लेकिन वह पिछले कुछ महीनों से बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी से जूझते-जूझते प्रभु के चरणों में विलीन हो गए। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस गहरे सदमें से उबरने का बल दे। उन्होंने कहा कि भोआ विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और वह अपने परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं तथा हर सुख दु:ख में भागीदार हैं। इस समय पर डॉक्टर सोहन लाल सोनी, हेमराज, मास्टर रमेश कुमार बिट्टू गुप्ता अभी चौधरी ताराचंद व अन्य लोग भी उपस्थित थे।