सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की सुनी मुश्किलें होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब राज सफ़ाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन श्री गेजा राम वाल्मीकि ने कहा कि कमीशन सफ़ाई सेवकों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। वह आज होशियारपुर दौरे दौरान नगर कौंसिल गढ़दीवाला में गढ़दीवाला समेत दसूहा नगर कौंसिल में काम करते सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की समस्याएँ सुन रहे थे।कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि सामाजिक न्याय हर नागरिक का अधिकार है, इस लिए किसी भी सफ़ाई सेवक या सीवरमैन का शोषण नहीं होने दिया जायेगा। कमीशन की तरफ से यह यकीनी बनाया जायेगा कि स्कूलों, कालेजों और अस्पतालों में काम करते सफ़ाई सेवकों को डी.सी रेट पर तनख़्वाह मुहैया करवाई जाये। इस के इलावा 8घंटे काम करने को भी तरजीही तौर पर लागू करवाया जायेगा।
गेजा राम वाल्मीकि ने कहा कि सरकारी दफ़्तरों या अन्य प्राईवेट नौकरी करते सफ़ाई सेवकों का शोषण किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा और इस शोषण को रोकने के लिए ही डी.सी. रेटों पर तनख्वाहें यकीनी बनाने के लिए कमीशन की तरफ से नोटिस लिया गया है। जहाँ डी.सी रेटों अनुसार तनख़्वाहें मिलनी चाहिये, वहीं सफ़ाई सेवकों के ई.पी.ऐफ का हिस्सा भी तुरंत उनके खातों में जमा होना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि सभी प्राईवेट शैक्षिक अदारों, अस्पतालों और अन्य संस्थाओं में सफ़ाई सेवकों से सम्बन्धित कमीशन के दिशा -निर्देशों की हर हाल में पालना यकीनी बनाई जाये। उन्होंने जि़ले की नगर कौंसिलों में काम कर रहे सफ़ाई सेवकों की संख्या का जायज़ा लेते हुये सफ़ाई सेवकों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। पंजाब राज सफ़ाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन ने मीटिंग दौरान सफ़ाई सेवकों की मुश्किलें सुनते हुये अधिकारियों को उनके मसले पहल के आधार पर हल करने की हिदायत भी की। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को हर नगर कौंसिलों में जागरूकता कैंप लगाने के लिए भी कहा, जिससे सभी सफ़ाई सेवकों को कजऱ् और अन्य भलाई स्कीमों का लाभ मिल सके। इस मौके पर कमीशन के मैंबर इन्द्रजीत सिंह रायपुर, जि़ला भलाई अफ़सर रजिन्दर सिंह, गढ़दीवाला और दसूहा के कार्यसाधक अफसरों के इलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी और सफ़ाई सेवक यूनियनों के नुमायंदे भी मौजूद थे।