होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): सफाई  कर्मचारियों की हड़ताल 18वें दिन भी जारी रही।जिसकी प्रधानगी करनजोत आदिया तथा जनरल सचिव पंजाब नगर पालिका संगठन कुलवन्त सिंह सैनी ने की।जिसमें विेशेष तौर पर पंजाब प्रधान सरदारी लाल शर्मा अपने साथियों सहित कपूरथला से पहुंचे तथा हड़ताल का समर्थन किया।मुलाज़मों को सम्बोधन करते हुये नगर निगम होशियारपुर के प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सफाई सेवक तथा सीवरमैनों को हाऊस की मीटिंग में मता डालकर जल्द से जल्द इन्सोर्स के आर्डर न दिये तो पूरे पंजाब में हड़ताल की काल दी जायेगी।जिसकी जि़म्मेदारी सिर्फ होशियारपुर नगर निगम की होगी। जो परिवार अपने हकों से वंचित रह गये थे, उनको इन्साफ दिलाना भी नगर निगम हाऊस तथा प्रशासन की जि़म्मेदारी होती है पर प्रशासन इनके हक देने में पता नही क्यों लापरवाही कर रहा है तथा हड़ताल को लम्बा कर रहा है।जिस कारण शहरवासी कूड़े के लगे ढेरों के प्रकोप को झेल रहे हैं।इस अवसर पर डिप्टी जनरल सचिव पंजाब नगरपालिका संगठन महेश कुमार ने अपने कड़े शब्दों में प्रशासन को ताड़ना दी कि अगर किसी किस्म की भी लापरवाही मुलाज़मों के हक देने में की तो होशियारपुर में हड़ताल की लगी आग पूरे पंजाब में पहुंचेगी।पंजाब बॉडी द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में नगर पालिका नगर पंचायतों तथा नगर निगमों में जितने भी आऊट सोर्स कर्मचारी हर ब्रांच का काम कर रहे हैं।इनसोर्स करने के लिए पूरे पंजाब में संघर्ष किया जायेगा।जिसकी जि़म्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी।इस अवसर पर गोपाल थापर पंजाब वाईस प्रधान, मनोज कुमार रत्ती, विक्रमजीत, खरड़ से साथी बिक्रम सिंह, सागर सिंह, अमित कुमार, सचिन गाबा, बलविन्दर सिंह, जीएम सिंह, हरप्रीत सिंह, लक्की भट्टी प्रधान हरियाना, टांडा से प्रधान माया, चेयरमैन यशपाल, वाईस प्रधान दीपक कुमार, जतिन्दर कुमार, सूरज कुमार, राजन कुमार, नगर निगम की समूह जत्थेबन्दियां आदि उपस्थित थे।