उत्कर्ष ने होशियारपुर का नाम किया रोशन : अविनाश राय खन्ना
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): होशियारपुर जिला से संबंधित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ट्रिपल एम. के एम.डी प्रो.मनोज कपूर के बेटे उत्कर्ष कपूर ने ऑल इंडिया नीट टैस्ट में 720 में से 676 अंक लेकर एम्ज बठिंडा में सरकार की तरफ से दाखिला हासिल किया। उत्कर्ष कपूर की इस कामयाबी पर युवा खत्री सभा की ओर से उसे सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उत्कर्ष ने पंजाब के साथ साथ पूरे देश में अपनी मेहनत के बल पर होशियारपुर का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि उत्कर्ष कपूर की इस कामयाबी पर समूह खत्री समाज को गर्व है। युवा खत्री सभा के प्रदेशाध्यक्ष डा.रमन घई ने उत्कर्ष कपूर को बधाई देते हुए कहा कि युवा उत्कर्ष को खत्री समाज एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में देखता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्कर्ष भविष्य में भी अपनी मेहनत के बलबूते पर कामयाबी हासिल करते हुए खत्री समाज का नाम रोशन करेगा। भविष्य में भी खत्री समाज में अच्छा काम करने वाले युवाओं को खत्री सभा ऐसे ही सम्मानित करती रहेगी।