दसूहा,(राजदार टाइम्स): ब्लाक से समूह कंप्यूटर अध्यापकों ने अपनी मांको को ले कर विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन के साथ एक बैठक कर ज्ञापन दिया गया। जिसमें कंप्यूटर अध्यापकों ने अपनी मांगों पे-कमिश्न व अन्य रहती मांगों संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। ब्लाक के कंप्यूटर अध्यापकों विधायक कर्मवीर घुम्मन को शिक्षा विभाग, पे-कमीश्न तथा सीएसआर आदि के बारे में लगभग आधा घण्टा बातचीत की। इस पर विधायक घुम्मन ने कंप्यूटर अध्यापकों को पूरा सहियोग देने व उनकी मांगो पर संबंधित मंत्री तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष रखने का अश्वाशन दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर वह उनके साथ चण्ड़ीगढ़ जा कर सरकार से बातचीत भी करवाने का प्रयास करेंगे। इस समय पर पार्षद संतोख तोखी, ईंदू के अलावा कंप्यूटर अध्यापक भी उपस्थित थे।