मांगा, वार्षिक 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज
दिल्ली,(राजदार टाइम्स):
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली बार मुलाकात की। मुख्यमंत्री मान ने प्रधानमंत्री के समक्ष पंजाब की आर्थिक बदहाली का मुद्दा उठाया और दो साल तक वार्षिक 50 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांगा की। दोनों नेताओं के बीच पंजाब के अन्य तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा भी हुई बताई जा रही है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश एक अंगूठी की तरह है। पंजाब उसमें एक नग है। पिछले सरकारों की वजह से नग का रंग कुछ फीका पड़ गया था, मगर अब इसे दोबारा चमकाया जाएगा और नया पंजाब बनाया जाएगा। मान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज भी मांगा है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष की अवधि में 50-50 हजार करोड़ रुपये जारी करें ताकि कर्ज में डूबे प्रदेश को फिर से पैरों पर खड़ा किया जा सके। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के पद पर मान के मनोयन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और आश्वासन दिया था कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर पंजाब को विकास पथ पर आगे बढ़ाएगी। मुलाकात के दौरान सीमा सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी शाम को मिलने पहुंचे।