कबड्डी फेडरेशन फेल होने की रंजिश में हुई संदीप की हत्या
कनाडा में बैठ रची गई साजिश
जालंधर,(राजदार टाइम्स):
पिछले दिनों 14 मार्च को मल्लियां गांव में टूर्नामेंट के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल उर्फ अंबिया की हत्या हो गई थी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को एक सप्ताह से भी कम समय में सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले विदेश में बैठे लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों प्रोफेशनल किलर हैं और हिस्ट्रीशीटर हैं। हत्या के पीछे का कारण कबड्डी फेडरेशन के फेल होने से हुई रंजिश बताई जा रही है। अंबिया की हत्या की साजिश कनाडा़ में रची गई थी। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड का खुलासा आरोपी फतेह सिंह ने किया है। पुलिस ने शक होने पर जेल में बंद फतेह सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि संदीप को मारने की सारी प्लानिंग कनाडा में रची गई थी। उसने कनाडा में बैठे लोगों के कहने पर शार्प शूटरों को सुपारी दी। फतेह सिंह के खुलासे के बाद पुलिस साजिश में शामिल अन्य जेल में बंद अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट लिया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संगरूर निवासी फतेह सिंह उर्फ युवराज, नाहरपुर रूपा (गुरुग्राम) का कौशल चौधरी, महेशपुर पलवां (हरियाणा) का अमित डागर, माधोपुर पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) का सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर के रूप में हुई है। इन पर 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर केस हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े हैं।