पठानकोट,(राज चौधरी): धाम गौशाला को समाज सेवक मदन मोहन छाबड़ा ने 4 बोरियां चौखर भेंट की हैं। प्रधान विजय पासी ने बताया कि समाज सेवक मदन मोहन छाबड़ा समय-समय पर गौशाला को गायों के लिए चारा और आर्थिक सहयोग देते रहते हैं।इसी कड़ी में इन्होंने गौशाला को 4 बोरियां चौखर भेंट की हैं।जिसके लिए वह गौ सेवा समिति की तरफ से इनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य लोग भी गौशाला को सहयोग करें ताकि गौशाला में और बेहतर ढंग से गायों की सेवा की जा सके उन्होंने कहा कि गायों में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। इनकी सेवा करने से पुण्य मिलता है। इसलिए लोग गौशाला में आकर गौ माता की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवक सतीश महेंद्रू, डॉ.एम.एल अत्री, डॉ.तरसेम सिंह, पंडित बृजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।