658 कर्मचारी गिनती प्रक्रिया को बनाएंगे सुचारु
होशियारपुर,
: भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर विधान सभा चुनावों की गिनती के मद्देनजर आज काउंटिंग ऑब्जर्वरस की मौजूदगी में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में काउंटिंग स्टाफ की दूसरी रैंडेमाइजेशन हुई। रैंडेमाइजेशन के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त काउंटिंग आब्जर्वर आई.ए.एस फिरोल्ड जेवियर, आई.ए.एस. बी.एस. प्रकाश, आई.ए.एस बिजू जे, आई.ए.एस नवीन कुमार जी.एस, आई.ए.एस अमरनाथ आर. तलवड़े, आई.ए.एस. प्रकाश बिंदू व आई.ए.एस. अरविंद कुमार चौरसिया के अलावा जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह भी मौजूद थे। जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग स्टाफ के लिए जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए रिजर्व स्टाफ सहित 658 कर्मचारी लगाए गए हैं और काउंटिंग स्टाफ को उनके विधान सभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी दे दी गई है। काउंटिंग स्टाफ में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर व काउंटिंग अस्सिटेंट शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग 10 मार्च को सुबह 8 बजे रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में होगी। इस मौके पर डी.आई.ओ प्रदीप सिंह, चुनाव तहसीलादर हरमिंदर सिंह, ए.डी.आई.ओ रुपिंदर कौर, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार भी उपस्थित थे।