होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): विधान सभा क्षेत्र 041- उड़मुड़ की 10 मार्च को होनी वाली मतगणना संबंधी विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी-कम-ए.डी.सी (विकास) दरबारा सिंह की ओर से मतगणना के प्रबंधो संबंधी गिनती स्टाफ की ट्रेनिंग करवाई। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र की मतगणना रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में होगी और गिनती केंद्र में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन यकीनी बनाया जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग सैंटर में टेबलों पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग अस्सिटेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के हिदायत के मुताबिक गिनती केंद्र पर उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि या मतगणना एजेंटो सहित किसी को भी मोबाइल ले जाने की आज्ञा नहीं होगी। हर राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद ही अगले दौर की मतगणना शुरु होगी और हर राउंड की जानकारी चुनाव आयोग की वैबसाइट पर साथ के साथ अपलोड की जाएगी। इस दौरान मतगणना स्टाफ को ई.वी.एम से मतगणना करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मतगणना संबंधी चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवाया। इस मौके पर ए.आर.ओ. मंजीत सिंह, महेश कुमार व हरप्रीत सिंह, भूषण कुमार व हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।