पठानकोट,(राजदार टाइम्स): स्थानीय खत्री सभा द्वारा अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में खत्री भवन के नए नवीनीकरण हेतु भूमि पूजन करवाया गया। इस दौरान काली माता मन्दिर के पंडित देशबंधु की ओर से विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके भूमि पूजन किया गया। इसके पश्चात सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से खत्री भवन के विस्तार हेतु शुरू किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष राजेश पुरी एवं सरपरस्त सतीश महेंद्रू, सरपरस्त नरेश कोहली ने बताया कि शहर में खत्री भवन ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई हुई है तथा यहां सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों से लेकर जरूरतमंदों की सहायता हेतु किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ बच्चों को सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर की शिक्षा भी ग्रहण करवाई जा रही है। अब खत्री सभा के विस्तार हेतु नए निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसमें खत्री बिरादरी एवं सभा के सभी सदस्यों के सहयोग के साथ इन सभी निर्माण कार्यों को सही तरीके से समय पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने खत्री बिरादरी के लोगों को अपील की कि खत्री भवन में शुरू किए जा रहे नए निर्माण कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के साथ ही बिरादरी की बेहतरी एवं समाज कल्याण हेतु खत्री सभा आगे बढक़र काम कर रही है तथा भविष्य में भी इसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी। इस अवसर पर जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, सीनियर उपाध्यक्ष आर.के खन्ना, प्रोजेक्ट चेयरमैन एन.पी धवन, जॉइंट कैसियर जगदीश कोहली आदि उपस्थित थे