पठानकोट,(राज चौधरी): राजकीय और निजी स्कूल खुलने के साथ ही उनमें 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का काम भी शुरू हो गया है। जहां ज्यादा विद्यार्थी बगैर वैक्सीन के बचे हैं, वहां पर स्पेशल कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जेएमके इंटरनेशनल स्कूल में जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान 165 से अधिक छात्र-छात्राओं को टीके की दूसरी डोज दी गई। शिविर का शुभारंभ प्रिंसीपल विनीता महाजन ने किया।
प्रिंसिपल विनीता महाजन ने बताया कि दूसरी डोज लगवाकर छात्रों के भीतर आत्मविश्वास बढ़ा है। जिन छात्रों का टीकाकरण नहीं हुआ है, वह अगले शिविर में हिस्सा लेकर दूसरी डोज लगवाएंगे। इस मौके पर सीएचसी बधानी से डॉक्टर राघव, अक्षय, शम्मी, हरजिंदर और समूह स्कूल स्टाफ मौजूद था।