पठानकोट,(राज चौधरी): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के 16 फरवरी को पठानकोट के 21 सब एरिया ग्राउंड में पहुंचने से पहले कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेवारी जिला पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बखूबी निभाई जा रही है। आज डीएसपी सुखजिंदर सिंह, एएसपी सिटी शुभम के नेतृत्व में विभिन्न थाना अध्यक्षों द्वारा बीएसएफ तथा स्वेट कमांडोज के साथ पठानकोट शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जानकारी देते हुए डीएसपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि चुनाव का मौसम एक त्यौहार की तरह होता है। इसे त्योहार की तरह खुशी-खुशी मनाया जाए तो सभी के लिए यह एक सुखद अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व इस माहौल को बिगाड़ न सकें, जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी सुरेंद्र लांबा के दिशा निर्देशों के तहत शहर में फ्लैग मार्च निकालकर जनता को सुरक्षा का अहसास करवाने का प्रयास जिला पुलिस द्वारा किया जा रहा है।