पठानकोट,(राज चौधरी): भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी पठानकोट की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में मुक्तेश्वर धाम मुकेसरा, गांव डुंग, शाहपुर कंडी तथा पठानकोट में लगाए जाने वाले पहले वार्षिक लंगर के बारे में विचार विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए मुनीश सभ्रवाल, रवनीत गढ़ व विक्की रेहान ने बताया की 28 फरवरी दिन सोमवार शाम से प्रभु इच्छा तक कमेटी की ओर से पहला वार्षिक लंगर लगाया जा रहा है। मेले में आए हुए शिव भक्तों के लिए कढ़ी चावल, ब्रेड न्यूट्री, चाय एवं व्रत वालों के लिए सियूल वाली खीर, फ्रूट इत्यादि का प्रसाद बांटा जाएगा। वहीं कमेटी सदस्यों ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति लंगर में अपनी सेवा देने का इच्छुक हो तो वह कमेटी के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। इस मौके पर कृष्ण मोहन, कंवलप्रीत सिंह, आकाशदीप, संदीप कश्यप, संजय पुरी, लोकेश ननावत, योगेश मेहरा, वरुण चौधरी, संदीप गांधी, अमित ढींगरा, हरप्रसाद डोगरा इत्यादि मौजूद थे।