पठानकोट,(राज चौधरी): आम आदमी पार्टी से पठानकोट के प्रत्याशी विभूति शर्मा की ओर से शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया गया। इस दौरे के दौरान लोगों ने उनका भरपूर समर्थन किया। विभूति शर्मा ने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। डाकखाना चौक में दुकानदारों ने विभूति शर्मा को आश्वस्त किया कि वह चुनावों में उन्हें अपना समर्थन देंगे तथा उन्हें एक बड़ी लीड से जीत दिलाएंगे।विभूति शर्मा ने कहा कि इससे पहले जिला की जनता हमेशा ही कांग्रेसी तथा बीजेपी के प्रत्याशियों का चुनाव करते आई है। इस बार लोगों ने आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और पठानकोट के तीनों हल्का में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बड़ी जीत के साथ जीतकर यह तीनों सीटें पार्टी की झोली में डालेंगे।