शिव सेना बाला साहेब ठाकरे ने डीएसपी को दिया ज्ञापन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
शिव सेना बाला साहब ठाकरे के रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब के नेतृत्व में डीएसपी को एक ज्ञापन दिया गया। इसमें विशेष रूप में पहुंचे पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चंद्रकांत चड्ढा, सचिव कमल सरोज, नवनियुक्त सचिव भोला पहुंचे। संयुक्त रूप में चंद्रकांत चड्ढा व रामपाल शर्मा ने कहा कि लोहड़ी के एवं त्योहारों दौरान पंजाब सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिबंध चाईना डोर एवं प्लास्टिक डोर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिससे दिन प्रतिदिन मानव जीवन एवं बेजुबान पशु पक्षी घायल एवं मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में एवं पंजाब में इस चाईना एवं प्लास्टिक डोर पर कोई भी रोकथाम नहीं हो रही। क्योंकि अभी तक हजारों की संख्या में घटनाएं हो चुकी है। यदि इस पर जल्दी गौर नहीं किया गया तो शिव सेना बाला साहेब ठाकरे धरना प्रदर्शन करेगी। शहर के कुछ शरारती लोग इन्हें पनाह दे रहे हैं। जिसे शिव सेना बाला साहेब ठाकरे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस समय पर दोआबा जोन के अध्यक्ष पंडित किशन चंद, नगर प्रमुख सौरव, युवा ब्राह्मण सभा के प्रवीन शर्मा रिंकू, गौरव कुमार, महेश कुमार, अनुभव आदि भी उपस्थित हुए।