फ्रीडम फाईटर उत्तराधिकारी संस्था ने प्रधानमंत्री के नाम खन्ना को सौंपा ज्ञापन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): फ्रीडम फाईटर उत्तराधिकारी संस्था पंजाब के एक शिष्ट मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर पाल सिंह खालसा की अध्यक्षता में भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट कर उनको अपनी मांगों संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। शिष्ट मंडल ने खन्ना को बताया कि उनके बुजुर्गों ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान डालकर देश को आजाद करवाया था। आजादी की लड़ाई के परवानों के वारिस आज प्रदेश में बेरोजगारी तथा गरीबी की मार सहित अन्य कई समस्याओं को झेल रहे हैं। शिष्ट मंडल ने खन्ना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम अपनी मांगों संबंधी एक ज्ञापन सौंपते हुए फ्रीडम फाईटरों को वारिसों को उनका हक दिलवाने का आग्रह किया। खन्ना ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने सदैव स्वतंत्रता सेनानियों व उनके वारिसों का सम्मान किया है तथा उनको उनका बनता हक भी दिया है। इसके विपरीत जबसे कांग्रेस ने प्रदेश का शासन अपने हाथों में लिया है, उस समय से प्रदेश के सरकारी विभागों में स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों को मान सम्मान नहीं मिल रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों को अपने कार्यों के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। केन्द्र सरकार की बहुत सी जनहितैषी योजनाओं का लाभ के लाभ से प्रदेश की जनता को कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए वंचित रख रही है। खन्ना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं एक सच्चे देशभक्त हैं तथा स्वतंत्रता सेनानियों व उनके वारिसों का सम्मान दिल से करते आए हैं। केन्द्र की मोदी सरकार की देशभक्ति की सोच के अनुरूप होशियारपुर में जिला से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों की याद में भव्य गैलरी का भी निर्माण करवाया गया। खन्ना ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया कि हमेशा की तरह आगे भी मोदी सरकार यह प्रयास करेगी कि अगर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके वारिसों को उनका बनता मान सम्मान व हक देने में कोई त्रुटि रह गई है तो वे जल्द उसको दूर करवाने का प्रयास करेंगे तथा उनकी समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान में लाकर उनका हल निकालने का प्रयास करेंगे। खन्ना ने फ्रीडम फाईटरों के परिवारों से अपील की कि वे स्थानीय फ्रीडम फाईटर गैलरी में आकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें। इस मौके पर राजेश नकड़ा, गोपी चंद कपूर, एसपी दीवान सहित अन्य भाजपा नेताओं के अलावा फ्रीडम फाईटर उत्तराधिकारी संस्था पंजाब के पदाधिकारी भी मौजूद थे।