जिला चुनाव अधिकारी ने जिले के समूह रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को दी हिदायत
रिटर्निंग अधिकारियों व डी.एस.पीज को आपसी तालमेल बनाकर चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाने के दिए निर्देश
कहा, सभी विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता व कोविड से बचाव संबंधी नियमों का यकीनी बनाया जाए पालन
जिला चुनाव अधिकारी व एस.एस.पी ने संयुक्त तौर पर गिनती केंद्रों का दौरा कर लिया जायजा
होशियारपुर, : जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात आज जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि विधान सभा चुनाव सुचारु रुप से करवाने कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव सारी जरुरी प्रक्रिया यकीनी बनाईं जाए, ताकि विधान सभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जा सके। उनके साथ एसएसपी कुलवंत सिंह हीर भी मौजूद थे। बैठक के बाद जिला चुनाव अधिकारी व एसएसपी की ओर से संयुक्त रुप से चुनावों के लिए बनाए जाने वाले गिनती केंद्र रयात-बाहरा इंस्टीट्यूय व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर का भी दौरा कर रिटर्निंग अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।
जिला चुनाव अधिकारी ने बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों व डी.एस.पीज को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने के लिए कहा। चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए सभी चुनाव अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जिला पुलिस व सिविल प्रशासन में आपसी तालमेल बहुत जरु री है तभी जिले में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न किए जा सकते हैं।सभी विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड-19 से बचाव संबंधी हिदायतों का पूरा पालन यकीनी बनाया जाए। फ्लाइंग स्कवायड की टीमें कार्यशील हो गई है और यह टीमें 24 घंटे तैनात रहते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का कोई भी मामला सामने आने पर तत्काल कार्यवाही को अमल में लाएंगी। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) हिमांशु जैन, विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) संदीप सिंह, विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह, विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम कंवलजीत सिंह, विधान सभा क्षेत्र दसूहा के रिटर्निंग अधिकारी लिए एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर, , विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल, विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. अरविंद कुमार के अलावा अन्य सिविल व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।