तीसा नाले में गिरा, एक शव बरामद, दो लोगों की तलाश
चंबा,(खेम राणा/राजदार टाइम्स):
आज सुबह तीसा-चंबा मार्ग पर बने तीसा पुल पर एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकालने का कार्य शुरी कर दिया है तथा लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कराया।
मिली जानकारी अनुसार चंबा के तीसा क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिन्में एक का शव बरामद कर लिया गया है। अन्य दो लापता लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वाहन गुरुवार को तरेला गया था और वापस लौट रहा था। वाहन में चालक सहित तीन लोग सवार थे। बरामद शव की शिनाख्त पवन कुमार के रूप में हुई है। हादसे की खबर राहगीरों ने प्रशासन और पुलिस को दी।