लोकसभा चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। यहां भाजपा और तृणमूल दो-दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है।
भाजपा के जॉन बार्ला अलीपुरद्वार और राजू बिष्ट दार्जिलिंग में बढ़त बनाए हुए हैं। तृणमूल के बिनय चंद्र बर्मन जलपाईगुड़ी में और बंगाली फिल्म स्टार देव घाटल में बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बहावलपुर में मामूली बढ़त बनाए हुए हैं।