कोरोना से मृत्यु के बाद भी दुर्दशा
भोपाल,(राजदार टाइम्स): प्रदेश के जिले विदिशा में कोरोना मरीजों की मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुमान के अनुसार प्रतिदिन लगभग 15 लोगों की मृत्यु हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अब हालत ये है कि मेडिकल कॉलेज में शवों की लाइन लग जाती है और शवों को श्मशान तक ले जाने लगे वाहनों को इक_े तीन से चार शवों को श्मशान तक ले जाना पड़ रहा है। इस जल्दबाजी में शवों के साथ अमानवीयता भी सामने आ रही है।
शुक्रवार को श्मशान ले जाने की इसी जल्दबाजी में एक संक्रमित का शव चलते वाहन से नीचे सडक़ पर गिर गया। गनीमत ये रही मृतक के परिजन पीछे ही चल रहे थे। उन्होनें शांति वाहन के ड्राइवर को आवाज देकर रोका। दोपहर को नगर पालिका कर्मचारी शांति शव वाहन में शवों को श्मशान लेकर जा रहे थे कि तभी मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से निकलते समय मोड़ पर अचानक शांति वाहन का साइड वाला छोटा दरवाजा खुल गया। अंदर से एक शव निकलकर बाहर सडक़ पर गिर गया। लोगों ने ड्राइवर को आवाज लगाई, मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंची और लोगों को दूर किया। नगर पालिका कर्मचारियों ने शव को स्ट्रेचर पर रखकर उसे फिर से वाहन में रखा और ले गए।