दसूहा,(संदीप सोनू, राजदार टाइम्स ब्यूरो): रोटरी क्लब ग्रेटर दसूहा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीब लोगों में आज गर्म कंबल गरम टोपी गर्म जुराबे बांटी गई। क्लब के अध्यक्ष राजीव कुंद्रा, महासचिव कुमार मैनी, असिस्टेंट गवर्नर संजय कुमार रंजन, सुशील कुमार चड्डा, दविंदर कुमार रोजी, ललित कुंद्रा, धनी राम रल्हन, मुकेश कुमार, वीनू शर्मा, ऋषभ मैनी इत्यादि मुख्य तौर पर उपस्थित थे। क्लब के सदस्यों द्वारा बुजुर्ग लोगों को गर्म कंबल बच्चों को गर्म टोपी और गर्म जुराबे पहनाई गई। असिस्टेंट गवर्नर संजय कुमार रंजन, अध्यक्ष राजीव कुंद्रा, महासचिव कुमार मैनी ने बताया कि इस समय पड़ रही कड़ाके की सर्दी से खुले आसमान के नीचे झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को सर्दी से कुछ राहत पहुचाने के लिए एक मुहिम शुरू की गई है। जिसके तहत क्लब के सदस्यों द्वारा इन लोगों के पास जाकर इनको गर्म कंबल और अन्य सामान दे रहे हैं ताकि इन लोगों को सर्दी से कुछ राहत महसूस हो सके।