मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शिव सेना टकसाली की एक बैठक पंजाब के चेयरमैन युवा विंग बिनी वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष तौर पर राष्ट्रीय युवा चेयरमैन बंटी जोगी विशेष रूप से उपस्थित हुई। बंटी जोगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की आड़ में जो लोग खालिस्तान को बढ़ावा दे रहे हैं। उसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आए दिन सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतवंत सिंह पन्नू लोगों में अफवाह फैला रहे हैं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देश की राजधानी दिल्ली में तिरंगे को उतार कर खालिस्तानी झंडा लगाने वाले को दो करोड़ ईनाम दिया जाएगा तथा विदेश में सेटल किया जाएगा। बंटी जोगी ने इसका कड़े शब्दों से ऐसी गंदी बयान बाजी की निंदा करते हुए रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू हिंदू व सिख के रिश्ते को खराब करने की कोशिश कर रहा हैं। इतनी घटिया बयान बाजी से गुरपतवंत सिंह पन्नू लोगों में नफरत पैदा कर रहा हैं। जोगी ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसे पंजाब लाया जाए और इसके ऊपर बनती कार्रवाई की जाए ताकि पंजाब का जो माहौल है, वह कायम रह सके। इस समय पर बूटा राम, विक्की, बलविंदर सिंह, सुरेन्द्र, राजू आदि भी उपस्थित थे।