खून नाडियों में बहना चाहिए ना कि नालियों : चेयरमैन ठाकुर दर्शी
लुधियाना,(केजी शर्मा/राजदार टाइम्स): महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना की ओर से राष्ट्र के युग पुरुष महाराणा प्रताप की स्मृति में सभा के संरक्षक डिंपल राणा की अध्यक्षता में स्थानीय महाराणा प्रताप स्मारक में 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब के चेयरमैन ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी व विधायक सुरिंदर डाबर बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, राजपूत महासभा पंजाब के उपाध्यक्ष व कृषि विकास बैंक के डायरेक्टर रंधीर सिंह बिट्टा काटल, ठाकुर जैमल सिंह काटल, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, पूर्व मेयर एचएस गोहलवडिय़ा, सभा के प्रधान राकेश मिन्हास, उपाध्यक्ष डीएस राणा, चेयरमैन रणजीत सिंह राणा, एसीपी राज कुमार चौधरी, रविंदर पठानिया आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। सर्वप्रथम गुरुदेव आनंद अत्तरी, मुख्यातिथि चेयरमैन ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी व विधायक सुरिंदर डाबर ने महारणा प्रताप के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। महाराणा प्रताप राजपूत सभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 180 युवाओं ने रक्तदान कर शूरवीर महाराणा प्रताप को भावनीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों द्वारा मेडल पहना व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि चेयरमैन ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी व विधायक सुरिंदर डाबर ने रक्तदान को मानव कल्याण से जोड़ते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में तीन दान बताए गए है, जिनमें भूमिदान, कन्यादान व रक्तदान को महादान बताया गया है। इस लिए आज के इस रक्तदान शिविर पर युवा संकल्प लें कि खून नाडिय़ों में बहना चाहिए ना कि नालियों में। उन्होंने कहा कि आज 180 युनिट रक्तदान कर युवा शक्ति ने सही मायनों में महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर सभा के सरप्रस्त डिंपल राणा व अध्यक्ष राकेश मन्हास ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर रंजीत सिंह राणा, संत ंिसह राणा, रणजीत सिंह ढिल्लों, ठा. गुरनाम सिंह, बलदेव राणा, कमल डडवाल, युवराज राणा, अमर ंिसह राठौर, कुलविंदर सिंह बब्बू आदि उपस्थित थे।
लहू का कोई धर्म नहीं होता : कुंवर विक्की
परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने कहा कि आज के इस बदलते परिवेश में इंसान धर्म, जातियों के नाम पर बंट कर रह गया है। मगर इन सब के बीच इंसान का लहू ही ऐसा है, जिसका कोई धर्म नहीं होता। खून हिंदू का हो, मुस्लमान व सिक्ख का हो, छोटी जात व ऊंची जात का हो, उसका रंग एक ही होता है और वो मानवता की जिंदगी बचाने के काम ही आता है, जब इंसान को खून चढ़ाया जाता है तो उस वक्त यह नहीं पूछा जाता कि खून किस धर्म का है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत सभा के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर यह संदेश दिया है कि अगर एक क्षत्रिय राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना लहू बहाना जानता है तो वहीं अनमोल जिंदगियों को बचाने में वह अपना खून दान कर एक आदर्श भी स्थापित कर सकता है।