पायलट की हुई मृत्यु, धमाके के साथ लगी आग
मोगा,(राजदार टाइम्स):
भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान मध्यरात्रि गिर कर हादसा ग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट की मृत्यु होने का समाचार है। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, विमान से नियमित प्रशिक्षण उडाऩ पर था। सूत्रों मुताबिक एयरफोर्स की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार इंडियन एयरफोर्स का मिग 21 लडाकू विमान ब्रहस्पतवार रात्रि गांव लंगेआना कलां के खेतों में हादसा ग्रसित हो गया। विमान में कुछ तकनीकी खराबी आने पर पायलट विंग कमांडर अभैन्यू ने क्रैश लैंडिंग से पहले पैराशूट के द्वारा विमान से अपने आप को अलग कर लिया था और उनका शव लाश घटना से बहुत दूर से मिला। कहा जा रहा है कि उक्त जहाज ने राजस्थान के हवाई सेना के सूरतगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और लुधियाना जिले में पड़ते भारतीय हवाई सेना के हलवारा एयरपोर्ट से टेक ऑफ होकर वापस जा रहा था। लोगों के अनुसार जहाज इतनी जोर से खेतों में गिरा कि बड़े धमाके से ही उसके चिथड़े उड़ गए और वह आग की लपटों में जलने लगा। फायर बिग्रेड की गाड़ी और लोगों के सहयोग से आग पर काफी मुश्किल से काबू पाया गया। जहाज के कई हिस्से दूर 10 फुट जा कर गिरे। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय हवाई सेना अधिकारी जीएस चौहान और अन्य आधिकारियों ने मौके पर ही घटना स्थल का रात को ही जायजा लिया।

Previous articleअल्पसंख्यकों के लिये जहन्नुम साबित हो रहे पाकिस्तान : ओमकार कालिया
Next articleहिमाचल प्रदेश के चंबा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक मालवाहक वाहन