लाजपत पार्क में बनाई भव्य प्रतिमा
भागलपुर,(राजदार टाइम्स): मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट द्वारा शहर के एक होटल में विशेष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लाजपत पार्क में 500000 दिपक से भव्य प्रतिमा भगवान श्रीराम के बना कर भागलपुर का नाम विश्व रिकॉर्ड में शामिल करवाया। भागलपुर का मान सम्मान पूरे विश्व में गुंजायमान करवा दिया साथ ही भागलपुर को राम भक्ति एवं राममय में बनाने के लिए सभी कलाकारों का सम्मान अंग वस्त्र में मेम्टो और सर्टिफिकेट देकर विधिवत रूप से किया गया। मुख्य रूप से कलाकारों के इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजीव कांत मिश्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा आपकी अपनी है और आपने एक अपनी सोच से कला के रूप में भागलपुर का नाम प्रसारित किया। आपकी कला आपके किए गए कार्य से आज भागलपुर पूरे विश्व में अपना स्थान बना रहा है। भगवान श्रीराम जी के 500000 दिपक से बनाने का कार्य जिस सहज भाव से आपने किया है व औरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कलाकारों के सम्मान में दीपक भूवानीयाँ ने कहा कि भागलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समय-समय पर इन प्रकार के प्रतिभाओं के कारण जाना माना पहचाना जाता रहा है। राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के युवा हमेशा भागलपुर का नाम रोशन करते आ रहे हैं। वह भी अपने स्तर से इन कलाकारों के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ताकि इनका गौरव पूरे विश्व में पहुंचे। संजीव शर्मा उर्फ लालू शर्मा ने कहा कि भागलपुर ही नहीं पूरा बिहार आज पूरे विश्व में जितनी भी कला के रूप में कहीं कोई निर्माण कार्य हो रहा है या होता है, उसमें कहीं न कहीं बिहार भी शामिल होता है, बिहारी भी शामिल होता है। आज पूरे विश्व में बड़े से बड़े अचंभित के पीछे भी कहीं ना कहीं बिहारी समाज शामिल होता है। यह बिहार की गरिमा की बात है। सम्मानित कलाकारों में मुख्य रूप से अनिल कुमार कौशल, दिलीप कुमार, सोनी कुमारी के साथ सभी 26 कलाकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच पर मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पप्पू शाह, महासचिव संजय शाह, गोविंद अग्रवाल, पूर्व महापौर दीपक भूवानीयाँ, उप महापौर राजेश कुमार वर्मा, प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाज सेवी राजीव कांत मिश्रा, संजय राम सहित समाज सेवी लालू शर्मा मौजूद थे। सम्मान समारोह में मातृशक्ति ने भी कलाकारों का सम्मान किया। जिसमें अंजना सिंह, अंजू कुशवाहा, सुमन सोनी, सुनीता सिंह, शवाना दाउद, अश्विनी जोशी, मोंटी चांद झुनझुनवाला, इं अमन कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।