आईसीजे लंदन द्वारा यूपी के जनरल सेकेट्ररी बने है परीक्षित
दिल्ली कोर्ट में प्रैक्टिस करने के साथ-साथ दे रहे है नि:शुल्क कोचिंग

बागपत,(राजदार टाइम्स, विवेक जैन): आज बागपत वात्सायन पैलेस में महामना पंडि़त मदन मोहन मालवीय की जयंती को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा बड़ेे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा लोकहित में किये गये कार्यो को बताया गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। एडवोकेट शिवम शर्मा सहित ब्राह्मण समाज की  कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेकड़ा निवासी एड़वोकेट परीक्षित शर्मा को इंटरनेशनल कांउसिल ऑफ ज्यूरिस्ट लंदन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य का महासचिव नियुक्त किये जाने पर खुशी जाहिर की गयी और उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य नरेश शर्मा द्वारा बताया गया कि परीक्षित शर्मा दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते है और विभिन्न राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर समय-समय पर विधि बहस में भाग लेते रहते है। इसके साथ-साथ सिविल जज की तैयारी करने वाले विधार्थियों को निशुल्क कोचिंग भी प्रदान कर रहे है। जाने-माने समाज सेवी महेश शर्मा ने एड़वोकेट परीक्षित शर्मा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ना सिर्फ ब्राह्मण समाज बल्कि सर्व समाज में उनकी इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ.सुरेश चन्द कौशिक, पंडि़त राजपाल शर्मा, ऋषि कौशिक, राधेश्याम शर्मा, पंकज शर्मा, उमेश शर्मा, एड़वोकेट गगन गौंड़, कपिल स्वामी सहित ब्राह्मण महासभा के अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे।