कहा, बंगाल की परंपरा का कर रही हैं अपमान
कोलकाता,(राजदार टाइम्स): बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है। आपने अपना ये असली चेहरा दस साल पहले दिखा दिया होता तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती। ये हिंसा, ये अत्याचार, ये उत्पीडऩ ही करना था तो फिर मां-माटी-मानुष की बात क्यों की आपने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन की आहट से ममता दी घबरा गई हैं और यहां की परंपरा को अपमान कर रही हैं। असल परिवर्तन बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंचाए। असल परिवर्तन-बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि असल परिवर्तन बंगाल में भाजपा लाकर दिखाएगी। पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि यहां का किसान साल में सिर्फ एक फसल लेने के लिए मजबूर है। यहां सिंचाई व्यवस्थाएं जर्जर क्यों हैं, परियोजनाएं लटकी क्यों हैं दीदी? यहां युवा परेशान हैं, चाकरी, उद्योग, निवेश कहां है दीदी? आपने दस साल में सिर्फ खोखली घोषणाएं की हैं, जमीन पर काम कहां है दीदी?