20 से 25 लोगों को निकाला जा चुका, अन्य को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हरिद्वार,(राजदार टाइम्स):
रविवार सुबह उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा को 24 घंटे से अधिक हो गए हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक 202 लोग लापता हुए थे। जिनमें से लगभग 20 से 25 लोगों को निकाला जा चुका है। जबकि समाचार लिखे जाने तक अन्य लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। याद रहे कि रविवार सुबह आया सैलाब इतना भयावह था कि ऋषिगंगा नदी किनारे लगभग 15 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला मरिंडा जंगल चंद मिनटों में ही साफ हो गया। ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन का एनटीपीसी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, चीन सीमा तक पहुंचाने वाला बीआरओ का पुल, तीन से चार झूला पुल, कई मन्दिर तथा घर महज आधे घंटे में ही तबाह हो गए। क्षेत्र के लोग 24 घणेटे गुजरने के बाद बी सहमें हुए हैं। जबकि प्रशासन लोगों की हर प्रकार से सहायता कर रहा है।