26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के फैसले पर खन्ना ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि गुरूपर्व पर 10वें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के बलिदान को यादगार दिवस के रूप में मनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाने का जो निर्णय लिया है, वह गुरू साहिबानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि गुरू साहिबानों ने जहां पूरे संसार को समरस्ता का पाठ पढ़ाया है। वहीं उन्होंने धर्म हेतु अपने बलिदान देकर मानवता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि 10वें गूरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने अपना सर्वस्व देश तथा धर्म की खातिर न्यौछावर कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी की गुरू साहिबानों के प्रति विशेष आस्था रही है। जिसके चलते श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के चारो साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाने के लिए। उन्होंने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है। जिससे आने वाली पीढिय़ां साहिबजादों के बलिदान से प्रेरित होकर देश तथा धर्म की रक्षा करने में सक्षम होंगी। खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी का पंजाबवासियों की तरफ से धन्यवाद किया।