दिल्ली/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व होशियारपुर से पूर्व सांसद विजय सांपला को एससी कमीश्न का चेयरमैन बनाया जा सकता है। सूत्रों पर विश्वास करें तो इसकी घोषणा आने वाले दिनों में कि जा सकती है। यदि किसी पंजाब से संबंधित किसी नेता द्वारा कोई अड़चन ना की गई तो। पूर्व मंत्री सांपला व उनके समर्थक इस संबंध में कोई भी अधिक बात नहीं कर रहें हैं। गौर हो कि अगामी वर्ष 2022 में पंजाब विधान सभा के चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों द्वारा अपनी-अपनी तैयारिया अभी से ही शुरू कर दी हैं।