बेहतर सेहत सुविधाएं हमारे मानवाधिकारों में शामिल : अविनाशराय खन्ना
खन्ना ने उठाया मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने पालघर महाराष्ट्र में एक गर्भवती महिला द्वारा भीषण गर्मी में ईलाज के लिए सात किलोमीटर चलने पर गर्भवती महिला तथा उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो जाने के मामले का गंभीर नोटिस लेते हुए, इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। खन्ना द्वारा निरंतर समाचारों के माध्यम से जनता की समस्याओं को चिन्हित कर इन समस्याओं को संबंधित मंत्रालयों तथा मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया जा रहा है। ताकि जनता को यह समस्याएं भविष्य में पेश न आ सकें। इसी कड़ी के तहत अविनाशराय खन्ना द्वारा उक्त संवेदनशील मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया गया है। खन्ना ने कहा कि बेहतर सेहत सुविधाएं हमारे मानवाधिकारों में शामिल हैं। खन्ना ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मांग की है कि इस मामले की जांच करवाकर जिन अधिकारीयों व कर्मियों की अनियमितता पाई जाती है। उनके विरुध कारवाई की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने तथा अस्पतालों में मरीजों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।