पंजाब के कई भाजपा नेता शिरोमणि अकाली दल में शामिल
जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ साथ अमृतसर नॉर्थ से राजकुमार गुप्ता सुजानपुर से शिआदी बसपा गठबंधन के प्रत्याशी
चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स): दसूहा से पूर्व भाजपा विधायक सुखजीत कौर साही सहित भारतीय जनता पार्टी से बर्खास्त पूर्व मंत्री अनिल जोशी आज अकाली दल में शामिल हो गए हैं। करवाए गए एक समारोह में शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं में लुधियाना से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कमल चेतली, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष मोहित गुप्ता, लुधियाना में पूर्व डिप्टी मेयर रहे आरडी शर्मा, सुजानपुर से पांच बार अध्यक्ष रहे राज कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद तथा बटाला के अध्यक्ष रहे सुरिंदर छिंदी, लुधियाना के पूर्व पार्षद मिंटू शर्मा, सुमित शास्त्री, भाजपा अध्यक्ष जगराओं विक्रम लक्की आदि भी अकाली दल में शामिल होने वालों में हैं।
भाजपा छोडक़र अकाली दल शामिल होने वाले ये सभी नेता हिंदू चेहरा हैं। इसे भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां अकाली दल हिंदू वर्ग में अपनी पकड़ का मजबूत करना चाहता है, दूसरी तरफ हिंदू पार्टी कही जाने वाली भाजपा से हिंदू नेता छोड़ कर जा रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा दूसरी पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में लाने में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के हिंदू नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि अकाली दल भाजपा के कुछ और हिंदू नेताओं के साथ संपर्क में है।
सुखबीर बादल ने जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ-साथ अमृतसर नॉर्थ से प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता सुजानपुर से प्रत्याशी होंगे। बीबी सुखजीत कौर साही से उपाध्यक्ष नियुक्त किया।