तरनतारन रैली में खेमकरण से वल्टोहा को बनाया पार्टी का प्रत्याशी
तरनतारन,(राजदार टाइम्स):
पंजाब को फिर से तरक्की की राह पर लाना है और आने वाले विधान सभा के चुनावों में शिरोमणी अकाली दल को सत्ता पर बिठाना है। पंजाब के लोगों को अब चिंतत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि विधान सभा के चुनावो में बहुत कम समय रह गया है। यह बाते शिरोमणि अकाली दल की खेमकरण में हुई रैली को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद सुखबीर बादल ने कहीं। कहा कि इस बार कांग्रेस से पूरा हिसाब भी लिया जाना है। उन्होंने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा पर शिअद को पूरा गर्व है। खेमकरण क्षेत्र का धन्यवादी हूँ औैर वल्टोहा को बड़े इक_ की उन्होंने बधाई दी। कहा कि वल्टोहा ने जलालाबाद से भी बड़ी रैली की हैै। उन्होंने कहा कि खेमकरण से वल्टोहा ही पार्टी के प्रत्याशी होंगे। गौर हो कि खेमकरण सीट के प्रत्याशी को ले कर पिछले कुछ दिनों से शिरोमणी अकाली दल में वाकयुद्ध खुल कर चल रहा था। जिस कारण सुखबीर ने आज यह घोषणा की। याद रहे कि रैली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता तो उपस्थित थे, मगर सुखबीर बादल के जीजा एवं पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों सहित उनके परिवार का कोई भी सदस्य रैली में नहीं दिखा। जिससे पार्टी में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि कैरों खेमकरण सीट से अपने परिवार के किसी सदस्य को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन जबकि सुखबीर बादल व उनके साले बिक्रम सिंह मजीठिया इस सीट पर किसी और को चुनाव लड़वाना चाहते हैं। रैली में सुखबीर ने वल्टोहा को खेमकरण से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा भी कर दी है। अभी तक अकाली दल दो प्रत्याशी घोषित कर चुका है स्र्वजनक जिनमें सुखबीर बाद जलालाबाद व खेमकरण से विरसा सिंह वल्टोहा हैं।