जम्मू में बोले देश के ग्रृह मंत्री अमित शाह
जम्मू-कश्मीर में 42 हजार हत्याओं के लिए अब्दुल्ला-मुफ्ती-गांधी जिम्मेदार
जम्मू,(राजदार टाइम्स): देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के भगवती नगर में जेडीए मैदान में रैली को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया जम्मू-0कश्मीर बन रहा है। इससे पहले सालों तक जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों का शासन रहा। उन्होंने अब्दुल्ला, मुफ्ती व गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए इन तीन परिवारों को 1947 से 2014 तक जम्मू-कश्मीर में 42,000 हजार लोगों की हत्या का जिम्मेदार भी बताया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में जी-20 सफल आयोजन हुआ। शानदार सफलता, और सभी प्रतिभागी शांति संदेश के साथ अपने-अपने देश को लौट गए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि वे दिन गए जब तीन परिवार शासन करते थे और जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर देते थे। 1947 से 2014 तक, जम्मू-कश्मीर में 42,000 लोग मारे गए। इस काल में किसका शासन था? तीन परिवार-गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती का।
डॉ.शायमा प्रशाद मुखर्जी का सपना हुआ पूरा
अमित शाह ने कहा कि डॉ.मुखर्जी को 1953 में बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा किसी को अपने ही देश में प्रवेश करने के लिए परमिट की आवश्यकता क्यों होनी चाहिए? उन्हें जेल में डाल दिया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। शाह ने कहा, आज मुखर्जी की आत्मा को शांति मिलेगी क्योंकि एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का उनका सपना पूरा हो गया है। गृह मंत्री ने कहा कि डॉ.मुखर्जी भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करने का विरोध करने वाले पहले व्यक्ति थे। शाह ने कहा, पांच अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया और डॉ.मुखर्जी के दृष्टिकोण को पूरा करते हुए अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए हटा दिया। उन्होंने कहा कि भारत पीएम मोदी के शासन के नौ साल का जश्न मना रहा है। मोदी का शासन एक खुली किताब है। यह यूपीए की तरह नहीं है जिसमें 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। शाह ने कहा, उनके नौ साल के शासन के दौरान मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। जम्मू विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आज शहर में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। शाह ने कहा कि भाजपा ने आतंकवाद पर नकेल कस दी है और आज आतंकवाद अपनी मृत्यु शय्या पर है।