अकबर इलाहाबादी का शेर है ‘इश्क नाजुक-मिजाज है बेहद, अक्ल का बोझ उठा नहीं सकता’। जटपुरा पिलखुआ के किसान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 55 साल की उम्र में फेसबुक पर एक युवती से इश्क में फंस गए। शुरुआती बातचीत जल्द ही अश्लील चैट और वीडियो तक पहुंच गई। फिर विडियो कॉल का दौर शुरू हुआ। महज 13 दिन मोहब्बत की बातें चलीं। इश्क में किसान ने कुछ और सोचा नहीं। 30 लाख रुपए 3 बैंक खातों में जमा कर दिए। रुपए मिलते ही युवती फेसबुक से लापता हो गई। ठगी के इस केस की अब हापुड़ पुलिस साइबर सेल के साथ मिलकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार इश्क में पड़ा किसान 11 दिनों तक ठग के बैंक खातों में रुपए जमा करता रहा। कभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर तो कभी एक्साइज डिपार्टमेंट के लिए। 15 लाख रुपए उसने अपने जमा कर दिए। फिर रिश्तेदारों और दोस्तों से 15 लाख रुपए कर्ज लिए। 11 दिनों में 11 बार में उसने 30 लाख ठगों के खाते में जमा कर दिए।
थाना इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि जटपुरा पिलखुवा मोहल्ले में रहने वाले किसान के साथ ठगी हुई है। 24 मई को उनके फेसबुक अकाउंट पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। किसान ने 25 मई को एक्सेप्ट किया। युवती ने मोहब्बत के जाल में फंसा कर किसान से 30 लाख रुपए की ठगी कर ली।