वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोक सभा का चुनाव
मुंबई की तुलना, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने के लिए की थी कंगना रनौत की आलोचना

मुंबई,1 दिसंबर(राजदार टाइम्स): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने शिव सेना का दामन थाम लिया। गौर हो कि वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि उस वक्त उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार गई थी और बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ी दी थी। कहा गया था कि कांग्रेस में उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही थी, जिसके चलते पांच महीनों में ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी दी थी। मंगलवार को एक फिर से राजनीति में उतरने को तैयार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने शिव सेना में शामिल हो गई। हाल ही में उर्मिला मांतोडकर ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी आलोचना की थी।