घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को फिर तेजी लौटी। मजबूत शुरूआत के साथ बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 34200 के उपर चला गया और निफ्टी भी 70 अंकों से ज्यादा उछला। सेंसक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 247.83 अंकों यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 34,204.52 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 68.70 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 10,115.35 पर बना हुआ था।

हालांकि विदेशी बाजारों से कोई खास उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलाए लेकिन बीते सत्र में मुनाफावसूली के कारण आई गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में दौबारा तेजी का रुझान बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 72.45 अंकों की बढ़त के साथ 34029.14 पर खुला और 34209.03 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 25.95 अंकों की तेजी के साथ 10072.60 पर खुला और 10119.85 तक चढ़ा।