सिंधू शर्मा व उनकी टीम का परिषद ने बढ़ाया मनोबल
पठानकोट,(रणधीर काटल, राजदार टाइम्स):
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर आज सारा देश आजादी के इन परवानों की शहादत को एक सुर में याद कर रहा है। पूरे देश में जगह-जगह इन शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर देशवासी अपने-अपने तरीकों से भारत माँ के इन महान सपूतों को नम्न कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिया फ्लैग रनर ग्रुप बठिंडा के सदस्य कठुआ निवासी सिंधू शर्मा ने अपने पांच साथियों सहित साइकिल पर तिरंगा लगाकर माधोपुर, जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 90 किलोमीटर साइकिल चला कर शहीदे आजम स.भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को नम्न करते हुए अपनी साइकिल यात्रा इन तीन अमर शहीदों को समर्पित की। दिन भर होने वाली बारिश भी सिंधू शर्मा व उनकी टीम के बुलंद हौंसलों को परास्त नहीं कर सकी। रास्ते भर में भारत माता की जय, शहीद भगत सिंह अमर रहे, के जयघोषों से यह टीम लोगों में देशभक्ति की अलख जगा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र विक्की, प्रैस सचिव बिट्टा काटल व शहीद सिपाही जतिन्द्र कुमार के पिता राजेश कुमार ने सिंधू शर्मा व उनके साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए युवा पीढ़ी को ऐसे नौजवानों से प्रेरणा लेने की अपील की। सिंधू शर्मा ने बताया कि वह शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी में कार्यरत है। जबकि उनकी टीम के सदस्य राकेश कुमार आई.टी इंजीनियर, गौरव छात्र, हरपयास सिंह बिजनेसमैन, अभिषेक एम.ई.एस में जो बोल व सुन नहीं पाते हैं तथा सुधीर ट्यूशन सैंटर चलाते हैं। सिंधू ने बताया कि उनकी टीम 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर भी शहीदों की याद में साइकिल यात्रा निकालती है। उन्होंने देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे जैसी नामुराद लत का परित्याग कर वह सब भी शहीदों की याद में इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर उनके सपनों को साकार करे।