इंग्लिश बुस्टर क्लब के द्वारा बच्चो के लिए भाषा के ज्ञान का महत्व विषय पर चर्चा की जाएगी
होशियारपुर,30 नवम्बर(राजदार टाइम्स): शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों की गुणात्मक शिक्षण के लिए किये जा रहे पर्यतन के साथ-साथ अधियापक को अंग्रेजी भाषा एवं इसके महत्व संबंधी विचार चर्चा करने के लिए समुह जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में स्कूल के मुख्य अधियापक और अधिकारियों के विशेष ऑनलाइन बैठक का आजोयन 4 दिसंबर दिन शुक्रवार तक किया जा रहा है। इस बैठकों का आजोयन इंग्लिश बुस्टर क्लब के द्वारा किया जा रहा है। जिसमे भाषा को सीखने और इसके प्रयोग के सबंध मे चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला कोआडिनेटर पड़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्राइमरी, जिला और बैठक सेंटर, डाइट प्रिन्सिपल, उप जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्राइमरी  अधिकारी, सोशल मीडिया कोआडिनेटर शामिल होंगे। जिला कोआडिनेटर इंग्लिश रूपिन्दर कौर ने कहा कि जिला के 35 से 40 प्राइमरी और सैकण्डरी अदिकारियों का ग्रुप जिला स्तर से इस बैठक मे शामिल भी होंगे और हर अधिकारी को 45 से 90 मिनट तक अपनी बात करने के लिए एक निश्चत विषय के ऊपर बोलने का मौका दिया जायेगा। विभाग की तरफ से यह सभी विषय अधिकारियों को पहले ही बताये जा चुके है। जिसमे से माँ बोली पंजाब की महत्वता, मैं अपनी राष्ट्रीय भाषा को क्यों पसंद करता हूँ? अंग्रेजी एक अन्तरराष्ट्री भाषा, क्लास रूम के अंदर आपसी बोलचाल के कौशलों मे सुधार कैसे लाया जा सकता है। बच्चे अधिकारियों को इंग्लिश बुस्टर क्लब का हिस्सा बनने के लिए कैसे प्रेरित करें, मिशन सत प्रतिसत, आत्म विश्वास आदि महत्पूर्ण विषय होंगे। इसके साथ यहा अधिकारियों की अंग्रेजी बोलने के कौशल मे सुधार होगा।
      रूपिन्दर कौर ने बताया है की स्कुल अधिकारियों की तरफ से इंग्लिश बूस्टर क्लब तहत पहले ही अधिकारियों और बच्चों के बोलने के कौशल की विडिओज सोशल मिडिया पर सांझी की जा रही है। स्कूल, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थापित इंग्लिश बूस्टर क्लब मे प्रतियोगिता करवा कर सर्व सरेष्ठ वक्ता का चयन किया जा रहा है। जिसको जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रसंशा पत्र जारी किया जाएगा।