होशियारपुर,19 दिसंबर(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि सेना की बटालियन की ओर से 26 दिसंबर दिन शनिवार 2020 तक न्यू आर्मी फील्ड फायरिंग रेंज होशियारपुर में फील्ड फायरिंग की जाएगी। इस लिए जिला जिला वासी 26 दिसंबर दिन शनिवार तक न्यू आर्मी फायर फील्ड रेंज में न जाएं। इसके अलावा उन्होंने आस-पास के गांवों के सरपंचों को भी हिदायत दी कि वे भी अपने गांव वासियों को उक्त दिनों तक न्यू आर्मी फील्ड फायरिंग रेंज में न जाने संबंधी हिदायत व जानकारी दें।